A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशशाहजहाँपुर

दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत

 

शाहजहाँपुर ।थाना क्षेत्र बंडा में दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गई व एक घायल हो गया ।

बौठा गांव के दक्षिण रोड पर बृहस्पतिवार को दोपहर दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। बौठा गांव निवासी पातीराम ने थाना प्रभारी को दी तहरीर में बताया की उसका लड़का भारत उर्फ राम भारती उम्र करीब 19 साल अपनी मोटरसाइकिल से बंडा से घर आ रहा था तभी दूसरी तरफ से आ रहे तेज स्पीड में व लापरवाही से गाड़ी चला रहे हरदेव सिंह निवासी नारायणपुर गंगा ने बौठा जमालपुर गांव के पश्चिम दक्षिण रोड पर सामने से विपरीत दिशा में आकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार भारत गंभीर रूप से घायल हो गया और मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और मौके पर ही मौजूद भारत के चचेरे भाई रामब्रज ने देखा और लड़के को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंडा ले गए जहां डॉक्टर ने भारत को मृत घोषित कर दिया ।युवक की मौत की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

 

अभियोग पंजीकृत है विवेचना चल रही है आगे की कार्रवाई विवेचना के आधार पर की जाएगी।

 

राकेश कुमार मौर्या

थाना प्रभारी बंडा

Back to top button
error: Content is protected !!