
बलौदाबाजार (Balodabazar) के बहुचर्चित जिला केंद्रीय सहकारी बैंक बलौदाबाजार (Central Cooperative Bank Balodabazar) शाखा में हुए करोड़ों रुपये के गबन के मामले पर अब कोर्ट का फैसला आ गया है. इंदिरा कॉलोनी निवासी आरोपी सूरज साहू (45) ने सहकारी बैंक के लिपिक के पद पर सेवा के दौरान बैंक में जमा राशि में घोटाला किया था. गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद बैंक जांच समिति बनाकर जांच कराई थी. इसमें गड़बड़ी मिलने के बाद कोतवाली थाना में आईपीसी की धारा 409 के तहत अपराध दर्ज किया गया.सूरज साहू द्वारा किए गए गबन का राज भी बड़े दिलचस्प तरीके से खुला था. आरोपी लेखपाल ने जब अपने ही बैंक की उपभोक्ता मृत बैसाखिन बाई गेंडरे के खाताक्रमांक624046114649 से 13 मई 2022 को एक लाख और एक माह बाद 14 जून 2022 को 4900 रुपये निकाल लिया था. जिसका मैसेज जब घर के मोबाइल पर गया तो परिजन इसकी जानकारी लेने बैंक पहुंचे. जहां पर शाखा प्रबंधक को फोन में आए बैंक के मैसेज को दिखाते हुए बताया कि उसकी मां की मौत हो चुकी है और उनके खाते से दो बार पैसा निकाल लिया गया.मैसेज को देखकर शाखा प्रबंधक भी अचंभित रह गए और इसकी जांच की तो उनके ही बैंक के लेखपाल सूरज साहू द्वारा राशि निकालने की पुष्टि हो गई. इसके बाद राशि तत्काल उपभोक्ता के खाते में जमा करने का निर्देश दिया. जिस पर सूरज ने अधिकारी को गुमराह करते हुए वापस बैंक के अन्य खाते से उपभोक्ता के खाते में पैसा डाल दिया.