
तामेश्वर साहू बलोदाबाजार प्रशासनिक खबर
छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया ने आज जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि की असंदी से कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए न्यायमूर्ति चौरड़िया ने कहा कि जिला मुख्यालय में उपभोक्ता आयोग की शुरुआत होने से उपभोक्ता अधिकार प्राप्ति में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि लोगों को उपभोक्ता कानून की जानकारी क़े लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। इसके साथ ही शीघ्र न्याय देने की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाया जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री राकेश बिहारी घोरे ने कहा कि जिले में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग का कार्यालय खुलना गर्व की बात है। जिले क़े लोग उपभोक्ता विधि क़े बारे में जानेंगे एवं जागरूक होंगे। इसके साथ ही अधिवक्ताओ के लिए भी अवसर बढ़ेंगे।कार्यक्रम को कलेक्टर श्री दीपक सोनी, संरक्षक जिला अभिभाषक़ संघ श्री बी. पी. ठाकुर ने भी सम्बोधित किया।
रजिस्टार हिमांशु जैन ने बताया कि बलौदाबाजार में जिला उपभोक्ता फोरम परितोष आयोग के खुलने से निश्चित ही पीड़ित उपभोक्ताओं को फायदा होगा और उन्हें रायपुर नहीं जाना पडे़गा इससे समय के साथ आर्थिक बचत होगी। वर्तमान में कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में रायगढ़ जिले के आयोग अध्यक्ष श्री सी एल पटेल यहाँ कार्य देखेंगे और जल्द ही यहाँ पर पूर्णकालिक आयोग अध्यक्ष की पद स्थापना हो जायेगी।