A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

रोड निर्माण हेतु चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

  1. राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ,तेलगुड़वा से कोन ,कचनरवा रोड बनाओ संर्घष समिति ने अध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु के नेतृत्व में कोन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें 400लोगो ने हस्ताक्षर किया नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय नवनिर्माण सेवा के अध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु ने कहा कि जिला खनिज नीधि का लाखों रुपए पड़ा हुआ है और रोड नहीं बनाई जा रही है यह दुर्भाग्य है इसलिए हम लोग राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के बैनर तले आज कोन में हस्ताक्षर अभियान करा रहे हैं और जनता को जगा रहे हैं मुख्य वक्ता अहिंसा सेवा पार्टी के अध्यक्ष श्री विजय शंकर यादव जी ने अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि हर हाल में रोड बननी चाहिए सरकार को चिंतित होना चाहिए और जनप्रतिनिधियों को भी चिंतित होना चाहिए की 13 वर्ष हो गए और रोड नहीं बनाई गई यह दुर्भाग्यपूर्ण है रोड हर हाल में बननी चाहिए और राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना को मेरा पूरा समर्थन है अच्छी सड़क होने से लोगों का स्वास्थ्य जीवन बेहतर होता है इमरजेंसी को हिंदी में क्या बोलते हैं आपातकालीन सेवाएं बेहतर होती हैं जिससे लोगों का जीवनसुरक्षित होता है अच्छी सड़के आम आदमी का अधिकार है नेतृत्वकर है आनंद पटेल दयालु ने कहा कि रोड जब तक नहीं बनेगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा और आम आदमी को उसका अधिकार दिलाना हम सभी की जिम्मेदारी है जिला खनिज निधि से तेलगुडवा से लेकर कोन रोड हर हाल में बननी चाहिए हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव महताब आलम, प्रदेश प्रवक्ता शिबू शेख जिला अध्यक्ष संतोष कनौजिया, जिला महामंत्री विकास कुमार गौड़, चन्द्रशेखर कमलापुरी,श्रवण कुमार, अनुज कन्नौजिया, सिकन्दर भारती, दीपक कमलापुरी, आशीष गुप्ता, राज कुमार कमलापुरी, , लल्लू भारती, चन्द्रशेखर पटेल ,ज्ञान चन्द्र ,अनिल कुमार आदि लोग हस्ताक्षर अभियान में मौजूद रहे
    जब तक रोड नहीं बनाई जाती तब तक संघर्ष जारी रहेगा-दयालु
Back to top button
error: Content is protected !!