A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरमध्यप्रदेशसागर

शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया अब होगा प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस

सागर वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी । नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विधायक.प्रदीप लारिया जी के सतत् प्रयासों के परिणाम स्वरूप शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया को प्रधानमंत्री कॉलेजऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन किया गया है।म.प्र.शासन उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 55 जिलों के एक-एक कॉलेज प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन किये है।म.प्र. के सभी 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के उद्घाटन समारोह का मुख्य कार्यक्रम केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य एवं.मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी की अध्यक्षता में अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर से वर्चुअल प्रसारण किया गया। इसी क्रम में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाविद्यालय मकरोनियां, सागर का उद्घाटन कार्यक्रम सांसद श्रीमति डॉ. लता वानखेडे़ जी के मुख्य आतिथ्य में एवं नरयावली विधायक लारिया की अध्यक्षता में महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद डॉ.श्रीमति लता वानखेड़े ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर शुरू हो रहे प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफएक्सीलेंस गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के सुप्रतिष्ठित संस्थानों के रूप में सारे देश में मध्यप्रदेश का नाम रोशन करने में समर्थ होंगे। संसदीय क्षेत्र के नरयावली विधानसभा के शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया को पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस उन्नयन करने पर मैं मुख्यमंत्री का कृतज्ञनापूर्वक धन्यवाद ज्ञापित करती हूं साथ ही नरयावली विधायक. प्रदीप लारिया जी के सतत् प्रयासों से क्षेत्र के विद्यार्थियों के कौशल विकास के साथ शैक्षणिक उपलब्धि प्राप्त हो सकी है। अब इस कॉलेज के विद्यार्थी शिक्षा के साथ रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम का अध्ययन कर स्वावलंबन की दिशा की ओर अग्रसर होंगें।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक लारिया जी ने कहा कि आज म.प्र. के हर जिले में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की सौगात मिल रही है। जिले के एकमात्र शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया अब पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में जाना जाऐगा जो भारतीय ज्ञान परंपरा का केंद्र बनेगा। मेरे विधानसभा क्षेत्र को मिली इस उपलब्धि पर मैं क्षेत्र की जनता की ओर से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। सीएम डॉ.यादव प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के अनेक उल्लेखनीय कदम बढ़ा रहे है। डॉ.यादव ने सात माह पूर्व मुख्यमंत्री पद पर आसीन होने के बाद राज्य में शिक्षा प्रणाली में उत्तरोत्तर सुधार कर अपना ध्यान केंद्रित किया और यह मुख्यमंत्री के उसी सकारात्मक चिंतन का सुपरिणाम है कि म.प्र.के हर जिले में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की सौगात मिली है।विधायक लारिया ने आगे कहा कि इन कॉलेजों में रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करने पर विशेष जोर दिया जाएगा। जिन महाविद्यालयों का पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन के लिए चयन किया गया है उनमें अगर पूर्व में केवल कला और वाणिज्य संकाय संचालित किये जा रहे है तो अब उनमें विज्ञान संकाय भी प्रारंभ किया जाएगा। इन उन्नयन कॉलेजों को संसाधनों में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। सरकार ऐसी सभी 55 कॉलेजों को संपूर्ण साधन संपन्न बनाने के लिए अलग से फंड उपलब्ध कराएगी। इन कॉलेजों में अध्ययन के लिए चयनित विद्यार्थी नाममात्र के शुल्क पर बस सुविधा भी प्राप्त कर सकेंगें।प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया, सागर में अब 12 विषय में स्नातकोत्तर कक्षाएं एमए-हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र एवं इतिहास, एमएससी-वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं भौतिकी, गणित, बायोटेक्नोलॉजी एवं कंप्यूटर साइंस एवं एमकॉम-वाणिज्य विषय प्रारंभ हो रहे है। इस अवसर पर सांसद श्रीमति वानखेडे़ जी एवं विधायक श्री लारिया जी ने अध्ययनरत् विद्यार्थियों को बस सुविधा के लिए हरी झंडी दिखाकर बस सेवा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अमरचंद जैन ने स्वागत भाषण देते हुए प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज में अभी 1400 से अधिक छात्राएं अध्यनरत हैं। महाविद्यालय में 54 कक्ष, प्राचार्य सहित 20 शिक्षक उपलब्ध हैं। कॉलेज में 2 करोड रुपए की लागत से स्पोर्ट्स कंपलेक्स भी तैयार है। जन भागीदारी के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किय।
इस अवसर पर प्रभुदयाल पटेल , मिहीलाल अहिरवार अध्यक्ष नपा मकरोनियां,धर्मेन्द्र सिंह राठौर अध्यक्ष जनभागीदारी समिति,गुलझारी लाल जैन समाजसेवी, जिला उपाध्यक्ष चैन सिंह ,पांचों मण्डल अध्यक्ष मण्डल पदाधिकारी , पार्षद गण, जनप्रतिनिधि गण , भाजपा कार्यकर्ता गण,डॉ.शक्ति जैन जी कुलसचिव रानी अवंतिबाई लोधी वि.वि.सागर, संभाग आयुक्त वीरेन्द्र सिंह रावत जी, जिला पंचायत सीईओ पी.सी शर्मा, एसडीएम विजय डेहरिया, संस्था के प्राचार्य श्जीएस रोहित डॉ संजीव दुबे श्री अमरचंद जैन ,प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!