
पौधरोपण कर प्रधान पाठक ने स्कूल में मनाया अपना जन्मदिन
महासमुन्द – जिले के सरायपाली ब्लाक अन्तर्गत ग्राम कोईलबहाल में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रधानपाठक श्रीमती स्मिता दास द्वारा अपने जन्मदिन पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति ग्रामीणों को नया संदेश दिया है। इस दौरान प्रधानपाठक ने अलग अलग प्रजाति के पौधे स्कूल परिसर में लगाए, कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वहीं शाला समिति के अध्यक्ष हेमंत दास, श्रीमती प्रकाशिनी दास, रसोइया इंदुमती भोई, खगेश्वर भोई, स्वीपर उमा भोई, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आरती भोई, अनीता भोई लक्ष्मी साहू ने भी उपस्थित होकर पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता की। इस कार्यक्रम से ग्रामीणों को जहां एक नया संदेश मिला है वहीं स्कूल परिसर में भी उत्साह का माहौल देखा गया। (ब्यूरो रिपोर्ट)