
बड़े भाड़े को लेकरमाशूकों में बढ़ रहा असंतोष
झारसुगुड़ा नगर पालिका की ओर से गंभीर ग्रह का भाड़ा वृद्धि होने को लेकर दुकानदारों में असंतोष है। अगर नगर पालिका प्रबंधक अपनी निर्णय को नहीं बदलता है तो सभी व्यवसाय सामूहिक निर्णय लेकर रोड पर उतरेंगे से भी पीछे नहीं हटेंगे इस समस्या के समाधान के लिए दुकानदारों ने विधायक टंकधर त्रिपाठी से मिलकर उन्हें सारी समस्या का समाधान करने के लिए तैयार किया है। स्थिति से अवगत कराने के साथ करने की मांग की 22 23 के पहले पालिका के प्रति वर्ग तीन रुपए भाड़ा वसूलती थी अब 2324 से प्रतिवर्ष वर्ग 10 से भाड़ा देने के लिए दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है तीन रुपए से सीधे ₹10 करना पालिका दुकानदारों का शोषण करने में लगी है।