एएनसी स्टाफ डबवाली ने 2 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त सहित एक को किया काबू
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
डबवाली 22 जुलाई। पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमति दिप्ती गर्ग आईपीएस के निर्देशानुसार व श्री राजीव कुमार उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व मे डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए एएनसी स्टाफडबवाली ने गाँव तारुआना से एक युवक को 2 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । आरोपी की पहचान तरसेम सिह उर्फ सेंमी पुत्र दर्शन सिह वासी गांव तारुआना के रुप में हुई है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि सहायक सब इन्स्पैक्टर रणजोध सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त प़डताल अपराध व नशीले पदार्थो की रोकथाम हेतू कालावाली से गांव तारुआना की तरफ जा रहे थे और जैसे ही गाव तारुआना मे पहुचे तो गांव तारुआना में वाटर वर्कस के पास एक व्यक्ति अपने दाहिने हाथ में प्लास्टिक कट्टा बा रग सफेद लेकर खडा था जिसने पुलिस की गाडी को देखकर एक दम अपना मुंह दूसरी तरफ फेर लिया और तेज-तेज कदमों से वाटर वर्कस के अन्दर की और जाने पर शक की बिनाह पर सरकारी गाडी को रुकवाकर साथी कर्मचारियो सहित उस व्यक्ति को उसके दाहिने हाथ में पकडे प्लास्टिक कट्टा बा रंग सफेद सहित काबू करके नियमानुसार उसकी तालाशी ली उसके कब्जे से डोडा पोस्त बरामद होने पर थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी तरसेम को अदालत में पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा इस नेटवर्क (डोडा पोस्त ) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।