गाडरवारा। कृषि उपज मंडी में अनेकों बार अनाज तुलाई के दौरान चोरी होने की शिकायतें आए दिन आती रहती है। विगत दिनों मूंग उत्पादक किसान
छोटेवीर विश्वकर्मा ग्राम कोठिया निवासी जो विगत दिनों मूंग की उपज को गाडरवारा कृषि मंडी में विक्रय करने लाए थे। घोष नीलामी मे साईं ट्रेडर्स को मूंग की फसल को विक्रय किया। जिसमें तुलाई के समय एक कुंटल पैतीस किलो के लगभग मूंग कम निकली। जिसकी सूचना मंडी प्रशासन को दी गई। कृषि उपज मंडी प्रांगण में लगे सी सी टी वी कैमरे की सहायता से जब रिकॉर्डिंग को देखा गया। तो तुलाई में तुलाइयो के द्वारा अनाज चोरी किया गया।
सी सी टी वी फुटेज में स्पष्ट नजर आ रहा है। चोरी के अनाज की घटना को लेकर पीड़ित किसान एवं किसान नेताओं ने एक लिखित शिकायत मंडी सचिव एवं थाना प्रभारी गाडरवारा को ज्ञापन के रूप में दी है। ज्ञापन में किसान नेता पवन पटेल रघुवर पटेल शंकर चौधरी ओम प्रकाश कौरव जगदीश गुर्जर बृजेश पड़ोसी एवं अनेक किसान उपस्थित रहे।