A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरमध्यप्रदेश

गाडरवारा-प्रस्तावित ओवरब्रज के संबंध में सालीचौका नगरवासियों ने शिक्षा मंत्री को सौपा ज्ञापन

गाडरवारा-प्रस्तावित ओवरब्रज के संबंध में सालीचौका नगरवासियों ने शिक्षा मंत्री को सौपा ज्ञापन

रिपोर्टर अजय सोनी गाडरवारा

प्रस्तावित ओवरब्रज के संबंध में सालीचौका नगरवासियों ने शिक्षा मंत्री को सौपा ज्ञापन

सालीचौका- सालीचौका नगर में बस स्टैंड से लेकर पशुचिकित्सा के बीच रेल प्रबंधन द्वारा प्रस्तावित ओवरब्रज बनने जा रहा जिसका निर्माण कार्य कुछ ही दिनों बाद लगने वाला है जिसे लेकर सालीचौका नगरवासियों ने शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह को ज्ञापन सौपा और मांग कि है कि प्रस्तावित ओवर ब्रिज को किसी अन्य स्थान पर बनाया जाये वहीं नगर वासियों ने बताया कि जिस जगह पर ओवर ब्रिज वन रहा वह आवासीय, कमर्शियल, व्यवसायिक और शासकीय कार्यलयों से भरा पड़ा अगर इस स्थान पर ओवर ब्रिज का निर्माण हुआ तो कई दुकानदार बेरोजगार हो जाएंगे ,शासकीय कार्यालय पशु चिकित्सालय ,अस्पताल,नगरपरिषद,पुलिस चौकी जैसे मुख्य सरकारी संस्थान टूट जायेगे जिससे नगरवासियों को बेजा समस्याओं का सामना करना पड़ेगा नगर का बेजा नुकसान होगा ,नगर की जनता परेशान होगी इससे अच्छा प्रस्तावित ओवर ब्रिज अन्य स्थान पर बनाया जाये जिससे आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े आज ज्ञापन देने वालों में मनोहर राय,रामसहाय पटैल, महेंद्र खरे,प्रशांत गुप्ता,गौतम शाही,मुकेश चौकसे,सोनू विश्वकर्मा, सहित समस्त मुहल्ला वासी शामिल हुए l

Back to top button
error: Content is protected !!