A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरहरियाणा

पुलिस आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग ले परंतु कानून तोड़ने वाले के साथ शक्ति से निपटा जाए पुलिस अधीक्षक

लोकेशन डबवाली

रिपोर्टर इंद्रजीत

आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग ले, परंतु कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाए : पुलिस अधीक्षक
डबवाली 29 जुलाई । आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में उनका सहयोग लें, परंतु कानून से खिलवाड़ करने वाले लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाए ऐसा आज पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति दीप्ति गर्ग आईपीएस ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशों के दौरान कहा। पुलिस अधीक्षत ने कानून व्यवस्था बनाए रखते समय आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी महोदया द्वारा इस दौरान कानून व्यवस्था की विषम परिस्थितियों में जवान को आमजन के साथ अच्छे व्वहार का आचरण करे, उन्होने कहा कि विषम परिस्थितियों से निपटने तथा शाति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को आधुनिक तौर-तरीकों के अपनाने बारे कहा गया ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस हर प्रकार की विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार व सक्षम है। कानून व्यवस्था एवं शातिपूर्ण माहौल को खराब करनेवाले लोगों के खिलाफ तुरंत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व/संदिग्ध व्यक्तिया वाहन दिखाई दे तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत डायल 112 पर इसकी सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!