
देवारिया महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में सोमवार को मारपीट हो गई। इस दौरान कालेज परिसर में कुछ देर अफरा- तफरी रही। मामला दो रिश्तेदारों के बीच का है। मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में सुबह एक पति अपनी पत्नी का इलाज कराने लेकर आया था। आरोप है कि इस बीच पत्नी ने अपने भाई को भेज करके गांव पर सास-ससुर को पिटवा दिया। इसकी सूचना इमरजेंसी पर पहुंचते ही पति-पत्नी और रिश्तेदार आपस में भिड़ गए। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद भीड़ और पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। मामले में किसी तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है।