A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

एक शाम संत देवाराम महराज के नाम

एक शाम संत देवाराम महराज के नाम

एक शाम संत देवाराम महाराज के नाम

बेंगलूरू: एक शाम संत देवाराम महाराज की 30 वी पुण्यतिथि के उपलक्ष में भजन संध्या का आयोजन मारूगुडहल्ली स्थित कुमावत समाज भवन में किया गया। कुमावत समाज भवन में संत देवाराम महाराज का भव्य दरबार सजाया गया। जागरण का शुभारंभ गणपति वंदना से हुआ।इसके बाद गुरू वंदना प्रस्तुत की गई। राजस्थान से आए भजन गायक भजन गायक मुखी राम लक्की बंजारा एण्ड पार्टी की ओर से मायड़ भाषा में भजनों की प्रस्तुतियां देकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया । स्थानीय भजन गायक कालुराम कुमावत बालुसिंह राजपुरोहित ने राजस्थानी लोक भजनों की प्रस्तुति दी। कृष्ण गोशाला के स्वामी पुखराज महाराज ने संत देवाराम महाराज के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण कर भजनों का लाभ लिया। मंच संचालन सुरेश पारिक ने किया।

Back to top button
error: Content is protected !!