
सलेमपुर(देवरिया), छेड़खानी से परेशानी एक किशोरी ने बुधवार को एसडीएम को पत्रक सौंपा। किशोरी ने दिए गए पत्र में कहा है कि कोतवाली क्षेत्र के नवलपुर चौराहे पर दुकान है। दुकान पर पिता के न रहने पर वह बैठती है। पिता के न रहने पर अकेले देख कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला एक युवक मेरे साथ दुकान पर एवं घर पर भी पहुंच कर मेरे साथ छेड़खानी करने का प्रयास करता है। वह अभद्र बातें करता रहता है। जिससे काफी आहत हूं यदि उसके इस रवैये पर अंकुश नहीं लगा तो आत्महत्या करने पर मजबूर हूं। इस मामले में पीड़ित किशोरी ने एसडीएम व कोतवाल को पत्रक देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम ने बताया कि किशोरी के पत्र पर प्रकरण को संज्ञान लेकर कार्रवाई के लिए कोतवाल को निर्देशित किया गया है।