आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र में ईच्छापुर बस्ती में दो युवक आदित्य महतो और सुमित मोदी की मौत हो गई थी असंगी चेक डैम में डूबने से इसके बाद एक अन्य नाबालिग युवक अनिकेत महतो ने भी गुरुवार रात को आत्महत्या कर ली।अनिकेत महतो आदित्यपुर विक्टोरिया स्कूल का 9वीं कक्षा का छात्र था और आदित्य महतो का जिगरी दोस्त था। उसकी मानसिक स्थिति आदित्य की मौत के बाद से ठीक नहीं थी।पुलिस ने अनिकेत के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुमित मोदी का शव भी गोताखोरों ने बरामद कर लिया है और परिजनों को सौंप दिया गया है।इच्छापुर बस्ती में तीन नाबालिग युवकों की मौत के बाद मातम का माहौल है।
2,515 Less than a minute