A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरप्रताप गढ़

ब्रेकिंग प्रतापगढ ✍️✍️✍️ पत्रकार विष्णु मिश्रा *भ्रष्ट ठेकेदार द्वारा बनाए जा रहा है मानकविहीन इंटरलॉकिंग अधिकारी बने मौन

ब्रेकिंग प्रतापगढ ✍️✍️✍️ पत्रकार विष्णु मिश्रा *भ्रष्ट ठेकेदार द्वारा बनाए जा रहा है मानकविहीन इंटरलॉकिंग अधिकारी बने मौन

ब्रेकिंग प्रतापगढ ✍️✍️✍️ पत्रकार विष्णु मिश्रा

*भ्रष्ट ठेकेदार द्वारा बनाए जा रहा है मानकविहीन इंटरलॉकिंग अधिकारी बने मौन*

विकासखंड मांधाता के अंतर्गत पूरे कंठी मे बालाजी गेट से लगकर बाग तक 130 मीटर इंटरलॉकिंग का काम चल रहा जिसमें घटिया किस्म का रेत और पटना ईट कि जोड़ाई किया जा रहा है जो कि इंटरलॉकिंग मे ना तो गिट्टी पड़ी है ना तो उसके ऊपर रेत औरसीमेन्ट का भरर पड़ा हुआ है केवल मिट्टी डालकर इंटरलॉकिंग ईट को बिछा दिया गया है ठेकेदार पैसा कमाना के चक्कर मे कर दिया बड़ा छोल झाल यहां सभी काम क्षेत्र पंचायत निधि से चल रहा है क्या अधिकारी मौन है क्या मानक होना चहिए कितने का इस्टीमेट है
ठेकेदार से कमीशन लेने के चक्कर मे अधिकतर और ब्लॉक के प्रमुख क्यों बनें हैं मौन सूत्रों कि माने तो ठेकेदार प्रमुख प्रतिनिधि आसफक अहमद के बहुत ही चाहते ठेकेदार मे गिनें जातें है क्या ब्लॉक की वीडियो भी भ्रष्टाचार मे लिप्त ठेकेदार के चंगुल मे फस रहीं है या इस इंटरलॉकिंग की सही जांच कर कर गुणवत्ता पूर्ण बनाने का काम करेगी यह पूरा निर्माण कार्य मान्धाता से प्रतापगढ़ मार्ग पर बाला जी धाम गेट से चला रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!