चौंतड़ा जिला मंडी हिमाचल प्रदेश में श्री बिनय कपूर और श्री विपन कपूर जी द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन करबाया गया जो की पूरा एक सप्ताह् चली जिस्मे कथा वाचक अजीत प्राशहर जी द्वारा अपने मुखारबिन द्वारा आये हुए भक्तों को निहाल किया । आज कथा का स्मापन किया गया जिस्मे बहुत भक्तों ने कथा को सुना और पूर्णहोति में हिस्सा लिया । आए हुए भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया है ।
2,513 Less than a minute