A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जनरलिस्ट कैमूर इकाई की पांचवी बैठक संपन्न हुई

vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट

 

 

जगदंहवा डैम:( कैंमूर )इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जनरलिस्ट की पाँचवी बैठक को सम्बोधित करते हुए कैंमूर यूनिट के अध्यक्ष सह राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो इंडरदेव सिंह के द्वारा गिरती पत्रकारिता की साख पर कड़ी चिंता व्यक्त करते हुए उपस्थित पत्रकारों को पत्रकारिता का पाठ पढ़ाते हुए कहा की पत्रकार देश का चौथा स्तम्भ कहलाते है जिससे समाज के लोगो को काफी आशाये व उम्मीद जगी होती है हमारी कलम बेबाक और ईमानदार होने के साथ साथ मर्यादापूर्वक होनी चाहिए. पत्रकारो के बिच कोई छोटा बड़ा नहीं होता है, चाहे वह किसी भी संस्थान से जुड़े हों. आज कल भारत देश मे तेज़ी से सोसल मिडिया ने अपना पाँव पसार लिया है इसलिए हमारी ज़िम्मेदारी और बढ़ जाती है. अपने कर्तव्य का पालन सही दिशा मे करें. चैनपुर स्थित जगदह वा डैम पर आयोजित बैठक मे ज़िलें के करीब विभिन्न बैनरो से जुड़े चालीस पत्रकारों ने हिसा लिया. बैठक मे मुख्य रुप से एबी news के ब्यूरो राशिद रौशन के द्वारा संगठन के बारे मे विस्तृत रूप से चर्चा की गई, बैठक का संचालन कैंमूर तक एडिटर संजय singh तथा अध्यक्षता राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो इंदरदेव सिंह के द्वारा किया गया. बैठक की शुरुआत सचिव व शहाबाद टाइम्स के एडिटर अरशद रज़ा के द्वारा दुर्गावती मे आयोजित पिछली बैठक मे चर्चा पर प्रकश डाला गया उसके बाद विभिन्न चैनलों से जुड़े आधा दर्जन पत्रकार मित्रो का तालियों से स्वागत किया गया तथा उन्हें संगठन की सदस्य्ता दिलाई गई, वही बैठक मे आम सहमति पर मोहनिया अनुमडल के प्रभारी रहे जेके news के shashi शुक्ला द्वारा सरकारी सेवक होने पर उनके स्थान पर news 24. के अजय सिंह को मोहनिया अनुमडल का प्रभारी बनाया गया. अपने सम्बोधन मे उन्होंने कहा की जब से मै कैंमूर ज़िलें मे पत्रकरीता कर रहा हुँ, मुझे एहसास हुआ की जिला का यह पहला संगठन है जो पत्रकार हित के बारे मे बात करता है साथ ही कई संगठन बने और समाप्त भी हुए लेकिन कैमूर मे स्तित्व मे आने के बाद यह संगठन लगातार पाँचवी सफल बैठक आयोजित कर रहा है. इसके लिए सभी की जटी लता और कठद्धता प्रतिबद्धथा झलकती है.

बैठक मे कई दिनों से निष्क्रिय चल रहे सदस्यों के ऊपर विचार विमर्श किया गया जिसमें कौशर आलम,संजय श्रीवास्तव,राहुल कुमार मालाकार के ऊपर निर्णय हेतु अनुशासन समिति को सौंपा गया।वहीं रामनारायण यादव को संगठन से बाहर करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।

वही

पटना मे 11 अगस्त रविवार को होने वाले चुनाव व राज्य बैठक को लेकर भी चर्चा की गई जिसमे पूर्व से निर्धारित लोगों के अलावा 2 और लोग सोनू कुमार सिंह एवम शोएब खान का नाम जोड़ा गया। जो राजस्तरीय आयोजित बैठक मे भाग लेने पटना जायेंगे.

 

बैठक मे मीडिया दर्शन लाइव से मीर जलालुद्दीन, बिहार लाइव 24news से अंसारुल हक khan, शाहनवाज़ khan, वन्दे भारत लाइव से अफसर khan, वन्दे भारत समाचार से केशरी कृष्णा कुमार केशरी,, पंजाब केशरी से ajit गुप्ता, महुआ से राजेंद्र भारती, जेके,news से sonu कुमार, ज्ञान शिखा टाइम्स से पाण्डेय, बिहार लाइव से अजय सिंह, शाहनवाज़ khan, खबारों की क्रांति से बृजेश कुमार प्रजापति, news वाणी से शुएब khan ने भी अपने अपने विचार रखे, बैठक की समाप्ति के बाद चैनपुर के पत्रकारो द्वारा भोज का आयोजन किया गया उसके बाद सभी पत्रकार मित्रो ने जगदंहवा डैम की खूबसूरती और मनमोहक दृश्य का आनंद लिया गया.

Back to top button
error: Content is protected !!