
छर्रा को तहसील बनाने को लेकर ग्राम नगला खारी के निवासियों ने शीला देवी के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया इस मौके पर गुलाब सिंह ने कहा भाजपा सरकार जनता को सस्ता सुलभ न्याय देने कीबात करती है परंतु काम नहीं करती है
उसी कङी में क्षेत्र की जनता वर्ष 2018 से छर्रा को तहसील बनाने को लेकर आन्दोलन जारी रखे हुए है जिससे किसानों मजदूरों को अपने तहसील से सम्बन्धित काम कराने में बहुत ही आसानी होगी छर्रा को तहसील बनाने से जनता को समय व धन दोनों की ही भारी बचत होगी अब क्षेत्र की महिलाओं द्वारा भी छर्रा को तहसील बनाने के आन्दोलन में भागीदारी शुरू कर दी है
हर गांव की महिला ये बढ़ चढ़ कर भाग ले रही है हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने में समाज के सभी वर्गों द्वारा पूरी भागीदारी निभाई जा रही है सरकार शीघ्र ही छर्रा को तहसील बनाने की घोषणा कर जनता को राहत प्रदान करें आन्दोलन को जारी रखने का आह्वान किया
हस्ताक्षर अभियान में भाकियू के पूर्व जिला महासचिव चौधरी नवाब सिंह गुलाब सिंह प्रवेश देवी शीला देवी हुलासी देवी रामकली देवी हरवती शिवचरन दास प्रमोद कुमार सिंह तेजसिंह सूरजवती धनदेवी बिरमादेवी दुलारी देवी नैकसी देवी मुन्ना लाल कुंवरपाल सिंह जगदीश सिंह आदि मौजूद रहे भवदीय चौ नवाब सिंह पूर्व जिला महासचिव भाकियू अलीगढ़