A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेश

छर्रा को तहसील बनाने को लेकर ग्राम नगला खारी के निवासियों ने शीला देवी के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान

छर्रा को तहसील बनाने को लेकर ग्राम नगला खारी के निवासियों ने शीला देवी के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया इस मौके पर गुलाब सिंह ने कहा भाजपा सरकार जनता को सस्ता सुलभ न्याय देने कीबात करती है परंतु काम नहीं करती है

उसी कङी में क्षेत्र की जनता वर्ष 2018 से छर्रा को तहसील बनाने को लेकर आन्दोलन जारी रखे हुए है जिससे किसानों मजदूरों को अपने तहसील से सम्बन्धित काम कराने में बहुत ही आसानी होगी छर्रा को तहसील बनाने से जनता को समय व धन दोनों की ही भारी बचत होगी अब क्षेत्र की महिलाओं द्वारा भी छर्रा को तहसील बनाने के आन्दोलन में भागीदारी शुरू कर दी है

 

हर गांव की महिला ये बढ़ चढ़ कर भाग ले रही है हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने में समाज के सभी वर्गों द्वारा पूरी भागीदारी निभाई जा रही है सरकार शीघ्र ही छर्रा को तहसील बनाने की घोषणा कर जनता को राहत प्रदान करें आन्दोलन को जारी रखने का आह्वान किया

 

हस्ताक्षर अभियान में भाकियू के पूर्व जिला महासचिव चौधरी नवाब सिंह गुलाब सिंह प्रवेश देवी शीला देवी हुलासी देवी रामकली देवी हरवती शिवचरन दास प्रमोद कुमार सिंह तेजसिंह सूरजवती धनदेवी बिरमादेवी दुलारी देवी नैकसी देवी मुन्ना लाल कुंवरपाल सिंह जगदीश सिंह आदि मौजूद रहे भवदीय चौ नवाब सिंह पूर्व जिला महासचिव भाकियू अलीगढ़

Back to top button
error: Content is protected !!