
*आगरा ब्रेकिंग*
*दुखद घटना : शादी के बाद रक्षाबंधन पर पहली बार भाई के साथ मायके आ रही थी बहन, एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत…*
विवाहिता शादी के बाद रक्षाबंधन पर पहली बार अपने मायके आ रही थी।
नगला माकरौल् के पास सड़क पर बने गड्ढों में फंसकर बाइक असंतुलित हो गई।
इससे बाइक पर बैठी विवाहिता उछलकर सड़क पर जा गिरी,
वहां से आ रहे एक कैंटर ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
*5 महीने पहले हुई थी शादी*
*थाना शमसाबाद के गांव अकबरपुर में धर्मवीर रहते हैं, इन्होंने अपनी बेटी भावना की शादी इसी साल 4 मार्च को लालऊ के रहने वाले सुनील के साथ की थी*