जिले भर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस उमंग और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय भव्य समारोह एस एफ मैदान रीवा में आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल होंगे।
मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण करके परेड की सलामी ली जाएगी। ध्वजारोहण के बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया जाएगा। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया जाएगा। उसके बाद समारोह में में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
समारोह का समापन श्रेष्ठ कार्य करने वालों को पुरस्कार वितरण से होगा। स्वतंत्रता दिवस पर सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में विशेष मध्याह्न भोजन का आयोजन किया जा रहा है। जिला, विकासखंड तथा ग्राम स्तर पर भी स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किए जाएंगे।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने संबंधित अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आवश्यक प्रबंध करने तथा शासन के निर्देशों के अनुसार समारोह आयोजित करने के निर्देश दिए हैं । कलेक्टर ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत आम जनों से अपने घरों में देश के गौरव के प्रति राष्ट्रध्वज फहराने तथा स्वतंत्रता दिवस समारोह में भागीदारी निभाने की अपील की है।