रिपोर्टर – अरुण नेताम (धमतरी छत्तीसगढ़)
स्क्रिप्ट – भारत देश के साथ साथ हर राज्य, जिला, ब्लाकों के ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
एंकर – आजादी के लड़ाई में 1945 से पहले आदिवासी शहीदों ने जो जिंगारी सुलगाई थी,वो 15 अगस्त 1947 में जाकर खत्म हुई।प्रथम विश्व युद्ध 1857 से पहले ही, गोंड शासकों के साथ साथ आदिवासीयो ने भारत देश की आजादी कि मांग की परन्तु,कई लड़ाई ,कई विद्रोह करने के बाद यह भारत देश अंग्रेजी शासकों से मुक्त हुआ। जिसे पुरे भारत देश के सम्पूर्ण राज्यो से लेकर छोटे बडे़ गांवो तक यह स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।आज पुरा भारत वर्ष 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाक के ग्राम पंचायत सोनझरी में भी स्कुली बच्चों के साथ साथ ग्रामीण युवाओं के व्दारा गांव भ्रमण रैली व स्कुली बच्चों के व्दारा नृत्य, कविता, भाषण का कार्य क्रम किया गया व प्रमुख अध्यक्षता संरपंच सचिव उद्बोधन के बाद यह समापन किया गया।
2,503