
दिनांक 15/08/2024, जयपुर राजस्थान
आजादी के अमृत महोत्सव में 78वें गणतंत्र दिवस समारोह को पूरे भारतवर्ष में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में जयपुर राजस्थान में स्थित दुर्गेश भाई टाइल्स वाला प्रतिष्ठान पर प्रतिवर्ष की भांति ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रतिष्ठान के संरक्षक श्री ललित खंडेलवाल जी और डायरेक्टर दुर्गेश खंडेलवाल जी से खास बातचीत में बताया गया की हर वर्ष गणतंत्र दिवस पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। आयोजन में प्रतिष्ठान को रंगोली और फूलो से सजाया जाता है। वरिष्ठजनों,परिवारजनों और सहयोगी साथियों के साथ ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की प्रारम्भ किया जाता है, संस्कृति कार्यक्रमों और उद्बोधन के बाद रक्तदान शिविर लगाया जाता है।
इस बार सवाई मान सिंह अस्पताल के रकदान विभाग से आई मेडिकल टीम के सहयोग से आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और 52यूनिट रक्तदान का सहयोग किया।