सड़क हादसे में पांच कांवरियों की मौत तीन दर्जन से अधिक गंभीर घायल
*सड़क हादसे के बाद एक बार फिर यातायात व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो गए*
*कौशांबी।* जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच कांवरियों की दर्दनाक मौत हो गई है और तीन दर्जन से अधिक कांवरिया गंभीर घायल है हादसे की सूचना मिलने पर दोनों घटनाओं में थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया है मृतक के शव को थाना पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है सड़क हादसे के बाद एक बार फिर यातायात व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक पहली घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के गनपा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग की है छत्तीसगढ़ जिले के बलराम पर जिले से 21 कांवड़िए बोलेरो गाड़ी से झारखंड के देवघर बाबा वैद्यनाथ,अयोध्या में भगवान राम और वाराणसी में भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर कई अन्य स्थानों से होकर छत्तीसगढ़ वापस जा रहे थे,जैसे ही उनकी गाड़ी सैनी कोतवाली क्षेत्र के गुलामीपुर गनपा के पास पहुंची चालक अनियंत्रित हो गया और उनकी गाड़ी हाइवे में खड़ी ट्रेलर ट्रक से टकरा गई हादसे मे तीन कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई ,वही 18 कांवड़िया गंभीर रूप से घायल होंगे,हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा,जहा डॉक्टरों ने तीन कांवड़ियों को मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पर डीएम मधुसूदन हुल्गी और एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव भी पहुंचे और पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश देते हुए घायलों को समुचित इलाज के लिए निर्देशित किया।
घटनाक्रम के मुताबिक शुक्रवार की भोर लगभग 5:00 बजे कांवरियों का वाहन सड़क पर खड़े ट्रेलर से जोरदार टकरा गया जिससे कांवरियों का वाहन सड़क किनारे पलट गया मौके पर चीख पुकार मच गई वाहन में सवार सभी कांवरिया दर्द से तड़पने लगे तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे राहगीर भी घटना स्थल पर रुक गए मामले की सूचना थाना पुलिस के साथ-साथ एम्बुलेंस को दी गई सूचना पाकर थाना पुलिस समेत एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल कांवरियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल सहित विभिन्न अस्पताल में भर्ती कराया है जहां घायल कांवरियों का इलाज चल रहा है कई कांवरियों की हालत गंभीर बताई जाती है इस हादसे में तीन कावड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई है मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक कावरियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दूसरी घटना कोखराज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के पास की है जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को लगभग 11:00 बजे दिन में कड़ा धाम दर्शन को जा रहे कावरियों का वाहन कोखराज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग कल्याणपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गया है टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन में सवार कावरिया गंभीर रूप से घायल हो गए हैं हादसे में दो कावरियों की दर्दनाक मौत हो गई है सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस और एम्बुलेंस पहुंच गई है हादसे में घायल कांवरियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल सहित विभिन्न अस्पताल पहुंचाया गया है जहां घायलों का इलाज चल रहा है वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है राष्ट्रीय मार्ग राजमार्ग में लगातार हो रहे बड़े हादसे के बाद एक बार फिर यातायात पुलिस और परिवहन विभाग पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं यातायात व्यवस्था पर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है।
कल्याणपुर के पास दुर्घटना के वक्त पिकअप में संजना पुत्री संजय सानू पुत्री शिवलाल नैनो पुत्री मिथुन कविता पुत्री संजय साहिल पुत्र मिथुन रंजन पुत्री संजय नीरज पुत्र संजय आरती पत्नी संजय पुष्पा पुत्र पत्नी रमेश सागर पुत्र रमेश संदीप पुत्र सुरेश सुभाष पुत्र सोहनलाल सोहनलाल पुत्र अशोक बलवंत रामसूरत पुत्र बृजलाल राजू पुत्र शंकर लाल उदल पुत्र नंदलाल चांद सिंह पुत्र ज्ञान सिंह नीरज पुत्र जीवन सुमित पत्नी शरण सरीला देवी पत्नी मानसिंह राजपूत मानसिंह अमरनाथ पुत्र मेवा लाल दिनेश पुत्र बाबूराम सहित लगभग 35 लोग सवार थे।
हादसे में राजू पुत्र शंकर लाल गोविंदपुर तेवारा 45 साल गोलू पुत्र दिनेश झखरई जनपद एटा 6 साल कुसुम देवी पत्नी मूलचंद 55 साल गोविंदपुर तेवारा थाना पुरामुफ्ती नीरज पुत्र संजय गोविंदपुर तेवारा सुरीला देवी पत्नी मानसिंह गोविंदपुर तेवारा राज पुत्र मानसिंह गोविंदपुर तेवारा मिथुन गोविंदपुर तेवारा सागर पुत्र मिथुन आदि कांवरिया घायल हो गए हैं कई कांवरियों को हल्की चोट आई थी जो वापस अपने गंतव्य को लौट गए हैं इस हादसे में अमरनाथ पुत्र मेवा लाल उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी गोविंदपुर तेवारा थाना पूरा मुफ्ती प्रयागराज वा दिनेश कुमार पुत्र बाबूराम जखराई जनपद एटा उम्र लगभग 45 साल की दर्दनाक मौत हो गयी है।
*राष्ट्रीय राजमार्ग के ढाबे बने मौत के कारण*
*कौशाम्बी* सैनी कोतवाली से कोखराज थाना तक राष्ट्रीय राजमार्ग में सड़क किनारे पड़ने वाले ढाबे में खाना खाने वाले ट्रक चालक आधे राष्ट्रीय राजमार्ग में ट्रकों को खड़ा कर ढाबे में खाना खाने जाते हैं जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग का आवागमन बाधित होता है पूर्व में प्रशासन को इस मामले में समाचार के माध्यम से अवगत भी कराया गया था लेकिन प्रशासनिक अफसर ने राष्ट्रीय राजमार्ग में वाहनों के खड़े होने के मामले को गंभीरता से नहीं लिया ढाबा संचालकों पर मुकदमा दर्ज कराकर गिरफ्तारी नहीं कराई जिसका परिणाम शुक्रवार को को फिर देखने को मिला है और दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग में कांवरियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है दुर्घटना के बाद एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या राष्ट्रीय राजमार्ग पार्किंग स्थल है जो राष्ट्रीय राजमार्ग में वाहन को खड़ा करके ट्रक चालक ढाबे में खाना खाते हैं ट्रक चालकों को ढाबा संचालकों का संरक्षण मिलता है ढाबा संचालकों को थाना पुलिस का संरक्षण मिलता है जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग में वाहन खड़े होते हैं राष्ट्रीय राजमार्ग में खड़े वाहनों और ढाबा संचालकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दुर्घटना पर रोक लगाए जाने की पहल करनी होगी।
ओवरलोड वाहनों के दौड़ने के बाद पुलिस पर खड़े हुए सवाल
कौशांबी सड़क दुर्घटना में कांवड़ियों का दो वाहन शुक्रवार को दुर्घटना ग्रस्त हो गया दोनों वाहनों में निर्धारित परमिट की संख्या से अधिक कांवरिया सवार थे सवाल उठता है कि जगह पर थाना पुलिस मौजूद रहती है यातायात पुलिस औऱ एआरटीओ वाहनों की चेकिंग करती है डायल पुलिस भी सड़कों पर रहती है लेकिन ओवरलोड वाहन सड़क पर दौड़ते हैं उन पर कार्रवाई नहीं होती है यदि समय पर इन दोनों कावरियों के ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही कर दी जाती तो दोनों दुर्घटनाएं रोकी जा सकती थी लेकिन लगातार कौशांबी के साथ-साथ पूरे प्रदेश की पुलिस लापरवाह बनी रही झारखंड का वाहन पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों से घूमते हुए कौशांबी पहुंचने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।