A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकृषिगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरमनोरंजनलाइफस्टाइल

कोलझिकी पंचायत भवन के प्रांगण में शान से लहराया तिरंगा मुखिया अजय प्रसाद गुप्ता ने किया ध्वजारोहण

कोलझिकी पंचायत भवन के प्रांगण में शान से लहराया तिरंगा मुखिया अजय प्रसाद गुप्ता ने किया ध्वजारोहण

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा बंशीधर नगर से –प्रखण्ड क्षेत्र में गुरुवार को 78 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी, गैर सरकारी व निजी संस्थानों व मकानों स्कूल पर बड़ी शान से तिरंगा लहराया।

झंडोतोलन का कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय के कोलझीकी पंचायत भवन में पंचायत कोलझीकी मुखिया अजय प्रसाद गुप्ता ने सान से तिरंगा फहराया और तिरंगे झंडे को सलामी दी उन्होंने कहा की यह तिरंगा झंडा यूं ही बिकसित नही हुआ है इसके लिए कई महापुरुषों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है। बीर पुरुषों ने अपने शरीर की रक्त की अंतिम बूंद तक बहा कर इसे सिंचित किया है हमारे देश में वर्षों तक अंग्रेजो की हुकूमत चली थी जब हमारा देश उनके आधीन था तब हमारे जवानों ने एकता का परिचय देते हुए 15 अगस्त 1947 को हमारा देश को आजादी दिलवाई बड़े ही संघर्षों के साथ हमे अंग्रेजों के गुलामी से मुक्ति मिली मुखिया अजय प्रसाद गुप्ता ने कहा की आज हमारा समाज हमारा देश हमारा प्रखंड हमारा पंचायत एक गलत मानसिकता की गुलाम बनते जा रहा है

हमलेगों को एक साथ मिलकर उस गलत मानसिकता को रोकना होगा तभी हमारा समाज हमारा देश हमारा पंचायत आगे बढ़ सकता है हम सभी को ये संकल्प लेना होगा की समाज के विकाश में देश के विकाश में बढ़ चढ़ के हिसा लें और इसे सिक्छित सुन्दर और सुदृढ़ किया जा सके मुखिया ने स्कूल के बच्चे को पुरस्कार देखकर सम्मानित किया पंचायत के बीडीसी पंचायत के वार्ड सभी मौजूद थे जिसमें ग्रामीण जनता  आंगनबाड़ी सेविका सरकारी स्कूल के बच्चे और बच्चियों मौजूद है

Back to top button
error: Content is protected !!