हरियाणा
Trending

माननीय महामहिम राष्ट्रपति के फरीदाबाद आगमन को लेकर CID चीफ आलोक मित्तल ने सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

माननीय महामहिम राष्ट्रपति के फरीदाबाद आगमन को लेकर CID चीफ आलोक मित्तल ने सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

प्रेस नोट
प्रतिनिधि फरिदाबाद (हरियाणा)

दिनांक:- 19 अगस्त 2024

माननीय महामहिम राष्ट्रपति के फरीदाबाद आगमन को लेकर CID चीफ आलोक मित्तल ने सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

VVIP ड्यूटी के लिए 6 पुलिस उपायुक्त, 13 सहायक पुलिस आयुक्त सहित 1500 से अधिक पुलिसकर्मी किए गए तैनात

VVIP ड्यूटी की रिहर्सल के दौरान बम डिस्पोजल व डॉग्स स्क्वॉड की टीम रही उपस्थित

20 अगस्त शाम 6:00 बजे से 21 अगस्त दोपहर 2:00 तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का फरीदाबाद में प्रवेश रहेगा वर्जित

फरीदाबाद- जैसा कि विदित है कि 21 अगस्त को भारत के माननीय माहमहिम राष्ट्रपति J.C BOSS UNIVERSITY YMCA फरीदाबाद में दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होगे।

जिस संबंध में आज CID चीफ आलोक मित्तल ने J.C BOSS UNIVERSITY YMCA फरीदाबाद पहुंच कर कार्यक्रम स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तथा पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही VVIP रूट (बदरपुर बॉर्डर से वाईएमसीए) का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सौरभ सिंह IPS महानिरीक्षक CID, पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल, विक्रम सिंह उपायुक्त फरीदाबाद सहित सभी पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त फरीदाबाद उपस्थित रहे।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि VVIP ड्यूटी के संबंध में आज J.C BOSS UNIVERSITY YMCA में कार्यक्रम स्थल पर पुलिस द्वारा रिहर्सल की गई। रिहर्सल के दौरान बम्ब डिस्पोजल टीम, एंटी ड्रोन टीम सहित डॉग्स स्क्वॉड की टीम भी मौजूद रही। आमजन को सूचित किया जाता है कि VVIP कार्यक्रम के संबंध में 20 अगस्त शाम 6:00 बजे से 21 अगस्त दोपहर 2:00 तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का फरीदाबाद में प्रवेश रहेगा वर्जित

पुलिस प्रवक्ता।

वंदे भारत लाईव्ह टीव्ही न्यूज नागपूर
संपादक
पोलिस मित्र महासंघ नागपूर शहर अध्यक्ष नागपूर

Back to top button
error: Content is protected !!