
नशा तस्करों की धरपकड़ अभियान में सीआईए कालांवाली स्टाफ की बड़ी कार्रवाई
दो अलग अलग मामलों में 14.88 ग्राम हेरोइन सहित दो को किया काबू
रिपोर्टर इंद्रजीत
लोकेशन कालावाली
डबवाली 12 जुलाई । डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए कालांवाली स्टाफ टीम ने 7.83 ग्राम हेरोइन चिट्टा सहित आरोपी समनदीप उर्फ साम्भा पुत्र पाल सिंह निवासी गांव कालांवाली व 7.05 ग्राम हेरोइन चिट्टा सहित आरोपी गुरप्रीत सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी औढ़ा को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस बारे में विस्तारपूर्वक प्रभारी सीआईए स्टाफ कालांवाली सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि SI रामस्वरूप अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए औढ़ा कैंचियां कालांवाली पर मौजूद थे कि एसआई को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि एक व्यक्ति गांव कालांवाली में नशा तस्करी का काम करता है और आज भी नशा तस्करी की फिराक में है । जो सूचना को सही मानकर व साथी कर्मचारियों को सूचना से अवगत करवाकर एसआई ने सूचना के अनुसार बताए कांडा फैक्ट्री के नजदीक पहुंचे तो एक युवक उनकी ओर आता दिखाई दिया जो एकदम पुलिस पार्टी को देख कर पीछे मुड़कर जाने लगा जो SI ने किसी अपराध का अंदेशा होने पर साथी मुलाजमान की मदद से शख्स को काबू करके तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे से हेरोइन बरामद होने पर थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई ।
इसी तरह एक अन्य कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी उप नि. सुरेश कुमार ने बताया कि एएसआई मनोहर लाल अपनी टीम सिपाही गुलशन कुमार, एसपीओ आजाद सिंह के साथ गश्त पड़ताल अपराध के लिए औढ़ा से कालांवाली टी प्वाइंट गांव औढ़ा पर मौजूद थे कि एएसआई को गुप्त सूचना मिली कि गांव औढ़ा में एक व्यक्ति नशा तस्करी का धंधा करता है व आज भी नशा तस्करी की फिराक में है । जो एएसआई ने सूचना को सही मानकर व साथी कर्मचारियों को सूचना से अवगत करवाकर सूचना के अनुसार बताए स्थान रामबाग रोड़ गांव औढ़ा पहुंचकर नाकाबंदी शुरू की तो कुछ समय बाद एक नौजवान लड़का पैदल पैदल आता दिखाई दिया जो पुलिस की पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर जाने लगा जो एएसआई ने किसी शक की बिनाह पर साथी कर्मचारियों की सहायता से उक्त शख्स को काबू कर तलाशी ली तो आरोपी गुरप्रीत सिंह के कब्जे से 7.05 ग्राम हेरोइन बरामद होने पर थाना औढ़ा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई ।आरोपियों समनदीप उर्फ साम्भा व गुरप्रीत सिंह को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान गहनता से पूछताछ करके इस नेटवर्क (हेरोइन चिट्टा तस्करी) से सम्बधित अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।