
महाँकाल मित्र मंडल द्वारा श्रृंगेश्वर से उज्जैन कावड़ यात्रा हेतु सार्वजनिक बैठक आयोजित
झकनावद – परंपरा अनुसार, महाँकाल मित्र मंडल झकनावद द्वारा इस वर्ष भी श्रृंगेश्वर से उज्जैन स्थित श्री महाँकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के लिए कावड़ यात्रा आयोजित की जा रही है। इस यात्रा को लेकर एक सार्वजनिक बैठक आयोजित की गई जिसमें यात्रा की रूपरेखा और आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
हर वर्ष की भाँति इस बार भी भोलेनाथ के श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हुए श्रृंगेश्वर से जल लेकर श्री महाँकाल के दरबार में चढ़ाएंगे। यह यात्रा लगभग 3 से 4 दिनों में पूरी की जाएगी।
यात्रा को सफल और सुचारु रूप से संपन्न कराने हेतु मंडल के सक्रिय सदस्य – बादल प्रजापत, भोला लोहार, अजय अगास, विकास राठौड़, सुनील मुलेवा, राहुल प्रजापत, बाबू माली, देवेंद्र,प्रजापत सुनील शिंदे, कुलदीप आचार्य, जीतू वैरागी आदि सेवाभावी सहयोग प्रदान करेंगे।
मंडल के सभी सदस्यों ने श्रद्धालुओं के लिए संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने और यात्रा को सफल बनाने की कामना की।