
नशा तस्करों की धरपकड़ अभियान में चौकी शहर कालांवाली पुलिस ने 6.73 ग्राम हेरोईन तस्करी के मामले में वांछित महिला आरोपी को किया काबू
रिपोर्टर इंद्रजीत
लोकेशन कालावाली
डबवाली 09 जुलाई । डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए चौकी शहर कालांवाली पुलिस टीम ने 06.83 ग्राम हेरोइन तस्करी के मामले में वांछित आरोपी महिला निवासी मंडी कालांवाली को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी चौकी शहर कालांवाली उप नि. ताराचन्द ने बताया कि बताया कि दिनांक 16.06.2025 उनकी टीम ने 06.73 ग्राम हेरोइन व मोटरसाइकिल मार्का सीडी डीलक्स सहित आरोपी लक्की कुमार उर्फ लक्की पुत्र प्रभु राम निवासी तारूआणा को काबू कर बंद जेल करवाया था । जो आरोपी लक्की कुमार उर्फ लक्की से प्रारंभिक पूछताछ व महत्वपूर्ण सुराग के आधार पर आरोपी महिला को काबू किया गया है । आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा ।