
धेंसा। जोगिया ब्लॉक क्षेत्र के करौंदा नानकार चौराहे से मनोहरी तक जाने वाली दो किलोमीटर सड़क पर जगह-जगह दो से तीन फीट का गड्ढा हो गया है। इस कारण राहगीरों को काफी दिक्कत होती है। इसी सड़क पर साहा गांव के पश्चिम तरफ जिला पंचायत की ओर से तीन सौ मीटर नाली का निर्माण एक वर्ष पहले करवाया गया था। नाली खुदाई करके मिट्टी सड़क पर डाल दी गई और समय से नहीं हटाई गई। इस कारण बरसात के बाद उक्त रास्ते पर जगह-जगह पानी भर जाता है।
पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क खराब होने के कारण साहा गांव के अंदर से ही चार पहिया व दो पहिया वाहन आते हैं, जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। यदि भूलवश उक्त सड़क से कार व अन्य वाहन जाते हैं तो उनके गाड़ी का शॉकर, मोबिल ऑयल चैंबर जमीन में रगड़ कर टूट जाता है। इसी कारण लोग उक्त सड़क को छोड़ कर गांव में होकर जाते हैं। लोगों ने सड़क खराब होने की शिकायत विभागीय अधिकारियों से की, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने उक्त समस्या के प्रति ध्यान नहीं दिया। इस कारण अहडी़, कड़जहवा, सेबुई, निपनिया, मनोहरी सहित अन्य गांवों के हजारों राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है।