
सागर । वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी ् विधायक प्रदीप लारिया ने परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से मुलाकात कर विधानसभा अंतर्गत जरूआखेड़ा और परसोसिरिया में सीएम राइज़ स्कूल स्थापित कराने की मांग की
विधायक लारिया ने अवगत कराया कि जरूआखेड़ा और परसोरिया क्षेत्र की बड़ी बसाहट के ग्राम है। इन ग्रामों के आसपास के हजारों बच्चे सीएम राइज़ स्कूल में पढ़कर सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के बच्चों की तरह बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें। जरूआखेड़ा और परसोरिया में सीएम राइज़ स्कूल स्थापित होने से आसपास के अनेकों ग्रामों के हजारों विद्यार्थियों को सर्वसुविधायुक्त, गुणवत्तापूर्ण एवं विश्वस्तरीय शिक्षा के स्रोत प्राप्त होगें।यहां के विद्यार्थी उन्मुखी होकर शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के बच्चों को बेहतर और आधुनिक सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सरकार का उद्देश्य है।उन्होंने परसोरिया और जरूआखेड़ा में सीएम राइज़ स्कूल स्थापित करने विधायक को आश्वस्त किया।