वरिष्ठ समाजसेवी मिश्र अखिलेश कुमार पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के राष्ट्रीय टीम में सम्मिलित
— 1 ईंट 1 रूपये के जन सहयोग से निर्माधीन शिक्षालय।
— निर्धन बेसहारा बच्चों को निःशुल्क गुणवत्ता शिक्षा।
परमशक्ति धाम, अयोध्या। गुजरात के वरिष्ठ समाजसेवी मिश्र अखिलेश कुमार पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के राष्ट्रीय टीम में सम्मिलित हो गए हैं।
उपरोक्त की जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूएस प्रमुख व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि मिश्र अखिलेशकुमार गुजरात के वरिष्ठ समाजसेवी हैं और वह राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन में गुजरात के सूरत मंडल से मंडल अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि मिश्र अखिलेशकुमार के पास सामाजिक सेवा कार्य का लंबा अनुभव है। पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिवार को विश्वास है कि मिश्र अखिलेशकुमार के राष्ट्रीय टीम में सम्मिलित होने से पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के निर्माण व संचालन को तेज गति मिलेगी।
बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के समीप परमशक्ति धाम, गोरसरा शुक्ल में 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराते हुए समाज में शत प्रतिशत साक्षरता की व्यवस्था करना, सामाजिक सेवा कार्य को गति प्रदान करना तथा अपने राष्ट्र भारतवर्ष को एक शिक्षित, विकसित व आत्मनिर्भर विश्वगुरू राष्ट्र बनाना है।