आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटना सामने आ रही है विगत 9 अगस्त को रविंदर गौड बड़ागांव के घर में चोरों ने सेंध लगाकर 40000 नगद लाखों की समान उठा ले गए इस चोरी से बच्चों में इतना भय व्याप्त है कि रात में बच्चे उठकर भी चोर चोर चिल्लाने लगते हैं हरिया पुलिस चौकी पर 24 घंटे पुलिस वालों की ड्यूटी लगाई जाती है फिर भी चोरों पर कोई अंकुश नहीं लगाया जा रहा है इलाहाबाद कोटिया जहांगीरपुर बड़ा गांव समेत दर्जनों गांव में चोरी चोरी को चोरों ने अंजाम दे चुके हैं महर्षि दत्तात्रेय आश्रम से बैटरी समेत लाखों की पैनल चोरी करके कर उठा ले गए इस चोरी से ग्रामीणों में काफी दहशत है और रात भर जागने के लिए मजबूर है पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है
2,503 Less than a minute