
पाली,हरदोई। रविवार को पाली कस्बा में भगवान श्री कृष्ण की छठी का उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान भक्तों द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया। पूजा अर्चना के बाद शुरू हुए भंडारे में सैकड़ो भक्तों ने पहुंचकर कढ़ी चावल, बूंदी, सब्जी-कचौड़ी और रवा के हलवा का प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में अजीत मिश्रा, मंजेश गुप्ता, अखिलेश, कमल पाठक, राहुल, लल्ला अवस्थी, नमन, रामजी दीक्षित आदि लोगों ने अपना सहियोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।