भीलवाड़ा श्री गौ करुणा चातुर्मास आराधना महोत्सव नंदगांव के लिए दो दिवसीय गोलोक यात्रा महोत्सव विधायक अशोक कोठारी गोधाम पथमेड़ा के पूर्व महामंत्री सुनील जागेटिया के सानिध्य में अनवरत जारी है। पूज्य गोऋषि दत्तशरणा नंदजी, एकलिंगगढ़ के महान तपस्वी अवधेशानंद महाराज के दर्शन वंदन एवं मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त हुआ। उक्त महामहोत्सव एवं दिव्य अनुष्ठान के दौरान पथमेंड़ा गोशाला के आजीवन सदस्य एवं ट्रस्टी अनमोल सुनील जागेटिया ने जिंदगी के साथ भी एवम जिंदगी के बाद भी योजना के तहत एक गौ माता की सेवा हेतू Rs. 2,51,000/- तथा एक गाडी गौ ग्रास हेतू 51,000 रू. पायल मयंक तोषनीवाल भेरूलाल जागेटिया रेणु सुनील जागेटिया की पुत्री अनुकृति सहित कुल 4 व्यक्तियो ने रु 1,00,000 एक एक लाख का सहयोग करते हुए पथमेड़ा गौधाम की आजीवन सदस्यता ग्रहण की। इसके अतिरिक्त रेणु सुनील जागेटिया एवम अनुकृति जागेटिया ने 21000, 21000 हजार रूपए का अतिरिक्त सहयोग करते हुए एक वर्ष के लिए एक एक गौ माता को दतक ग्रहण किया। सभी यात्रियों ने अपने अपने सामर्थ्य के अनुसार गोग्रास हेतु सहयोग किया। सुरभि गोशाला पुर में विराजमान पूज्य स्वामी चरण दास एवं विधायक ने आंध्र प्रदेश की नांदीपति गौशाला की पंगनूर गाय नंदी एवं बालनंदी की पूजा एवं आरती की। दस बसों में यात्री प्रातः सभी गौ भक्तों ने सुंधा माता जी के दर्शन रोपवे का लुफ्त उठाया एवं बहते झरनों को खूब निहारा। सुंधा माता जी के दर्शन करते हुए पूरा यात्री दल पवित्र जैन तीर्थ जीरावाला पारसनाथ पहुंचा। इस विशालकाय मंदिर की अद्भुत कलाकृतियां ने सभी यात्रियों का मनमोहन लिया। इसके बाद पूरा यात्री दल पावापुरी पहुंचकर संकेश्वर पारसनाथ प्रभु के दर्शन किए। सभी यात्रियों ने मंदिर की सुचारू व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्नता जाहिर की। आज की इस यात्रा में वरिष्ठ चांदमल सोमानी योगगुरु कलकी राम महाराज भगवान सिंह चौहान श्याम सुंदर जोशी पूर्व उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग देवी लाल गुर्जर CA नवीनजी काकानी केदार जागेटिया विनोद कोठारी रामपाल असावा बालकृष्ण झंवर गोपाल जीनगर बाबूलाल टांक प्रह्लाद त्रिपाटी प्रह्लाद तेली दिनेशजी सुथार धर्मेंद्र कोठारी, सुनील कोठारी आदि भी सहभागी थे। इस यात्रा कार्यक्रम के संयोजक गोपाल बांगड़ ने बताया कि सुखदेव,सुरेश त्रिपाटी, नरेंद्र बापना,विवेक निमावत,अनिल सोनी, मुकेश अग्रवाल,नवीन खंडेलवाल, अनिल पटवारी,बहादुर सिंह, कुंज बिहारी, का सहयोग उल्लेखनीय रहा। रोशन माली, जगदीश व्यास, कैलाश जीनगर कृष्ण गोपाल लड्ढा, शिवेंद्र पारीक, राक्षी के पूर्व सरपंच गणपत सिंह आदि अनेकों गोभक्तो ने भी अच्छा सहयोग किया। इस कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिले की अनेक गौशालाओं के संचालक प्रतिनिधिगण भी सहभागी थे।
2,585 1 minute read