A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशगोंडाताज़ा खबर

दो मोबाइल चोर गिरफ्तार

मोबाइल छीनकर हुए थे फरार

इटियाथोक(गोंडा)
साइकिल सवार किशोर से अपाचे सवार युवकों ने मोबाइल छीन लिया।मोबाइल छीनकर बाइक सवार इटियाथोक की तरफ भाग निकले।हालांकि किशोर ने साइकिल से ही पीछा कर युवकों को बाइक सहित इटियाथोक चौराहे पर दबोच लिया।इसके बाद युवकों के भाजपा समर्थक मामले को रफा दफा करने में जुट गए।ग्राम पारासराय के सुरेश तिवारी ने बताया कि उनका बेटा राजेश्वर शनिवार की सायं पारासराय से घर लौट रहा था।जब वह गोंडा मार्ग पर सरयू नहर के पुल के पास था,तभी गोंडा की तरफ से आ रहा अपाचे सवार युवक मोबाइल छीन कर इटियाथोक की तरफ भाग गया।मेरे बेटे ने साइकिल से ही बाइक सवार का पीछा कर चौराहे पर पकड़ लिया।तभी युवकों के चौराहे पर रहने वाले कई साथी व भाजपा कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए।लोगों ने बेटे को समझा बुझाकर मोबाइल देने का आश्वासन देकर घर भेज दिया।उस समय मैं घर पर नहीं था।सुबह जब मैं घर पर आया तब घटना की जानकारी मेरे पड़ोसी ने दी।इसके बाद कई भाजपा से जुड़े लोगों ने मामला खत्म करने के लिए दबाव बनाया।आखिरकार रविवार की दोपहर मोबाइल न मिलने पर थाने पर तहरीर दी गई।पुलिस ने आरोपी गौरव तिवारी निवासी बेंदुली व रंजीत मौर्या निवासी जगदीशपुर संपत को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद कर लिया।

Back to top button
error: Content is protected !!