अन्य खबरेगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरमनोरंजनलाइफस्टाइल

धान के खेत से महिला का शव बरामद, शरीर में जलने का निशान

भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बनसानी पंचायत के लल्हकी दामर टोला में एक महिला का शव घर से 100 मीटर की दूरी पर धान खेत में पाया गया है।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा भवनाथपुर से भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बनसानी पंचायत के लल्हकी दामर टोला में एक महिला का शव घर से 100 मीटर की दूरी पर धान खेत में पाया गया है। जिसकी पहचान ललिता देवी पति राजेंद्र भुइयां बताया जा रहा है।

पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, एस आई दिनेश सिंह, नारायण यादव दल बल के साथ पहुंचकर घटना का जांच पड़ताल में जुट गए है। महिला के शव के पीठ पर जले का निशान है जिसे किसी केमिकल या तेल से जलाने का प्रयास किया गया है।घटना के बारे में बताया जाता है की राजेंद्र भुइंया और उसका बड़ा 17 वर्षीय पुत्र एमपी जबलपुर में कार्य करते है घर पर महिला अपने छोटे पुत्र के साथ रहती थी।मृतक के पुत्र ने बताया कि में पढ़ने 8बजे स्कुल जा रहा था माँ घर पर थी।वही अपराह्न दो बजे ग्रामीण ने धान के खेत में महिला का शव को देख थाने को सुचना दि गई।बताया जाता है की महिला महुवा शराब का भी अधिक सेवन करती थी। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि देखने से महिला कि हत्या हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ बता सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!