
जान से मारने की नियत से प्राणघातक हमला करने वाले फरार आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक महोदय डा. शिवेन्द्र सिंह बघेल के
दिशा निर्दशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री
महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी
कोतवाली निरीक्षक शंखधर द्विवेदी के नेतृत्व मे की गई कार्यवाही
घटना का विवरण
दिनांक 06.06.2024 को
फरियादी रोहित जैन पिता प्रदीप कुमार जैन उम्र 34
वर्ष नि0 कृष्णा कालोनी बांस नाका टिकुरिया टोला
थाना कोलगवाँ सतना (म0प्र0) ने रिपोर्ट लेख कराया
कि अजहर उर्फ प्रिसं हुसैन एवं उसके तीन अन्य साथी
जान से मारने की नियत से धारदार हथियार एवं राड से
प्राणघातक हमला किए है। जिस पर थाना सिटी
कोतवाली मे अपराध क्रमांक 402/2024 धारा 294
323 307 34 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे
लिया गया। दौरान विवेचना के मामले के मुख्य आरोपी
अजहर हुसैन उर्फ प्रिंस को दिनांक 07.06.2024 को
ही गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा
चुका था। मामले के अन्य आरोपियो की पतासाजी
लगातार की जा रही थी। दिनांक 03.09.2024 को
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक अन्य आरोपी
ओम प्रकाश पटारिया पिता नत्थूलाल पटारिया उम्र 21
वर्ष निवासी मस्जिद के सामने कंपनी बाग सतना का
पुलिस के दबाव के कारण न्यायालय मे आत्मसर्पण
करने वाला है, जो सूचना पर पुलिस मौके मे पहुंचकर
आरोपी ओम प्रकाश पटारिया को विधिवत कार्यवाही
करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया
गया है। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज
दिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की पता तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम पता
ओम प्रकाश पटारिया पिता नत्थूलाल पटारिया उम्र 21
वर्ष निवासी मस्जिद के सामने कंपनी बाग सतना