A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

फिरौती के लिये युवक के साथ मारपीट व अपहरण करने वाले 04 आरोपियों को घटना के 24 घण्टे के अंदर किया गया गिरफ्तार

सतना।

कोलगवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने फिरौती के लिये युवक के साथ मारपीट व अपहरण करने वाले 04 आरोपियों को घटना के 24 घण्टे के अंदर किया गया गिरफ्तार, फिरौती के लिये मांगी थी 2 लाख नगदी

पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के कुशल निर्देशन,

अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह एवं सीएसपी

महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी

विवरण –

दिनांक 03/09/2024 को पीडित आशीष गुप्ता

निवासी सीधी के साथी सुनील गुप्ता व्दारा थाना

आकर सूचना दी गई कि कुछ लोग आशीष गुप्ता को

सेमरिया चौराहा के पास से जबरदस्ती मो.सा. मे

बैठाकर वाईपास तरफ ले गये हैं उसके साथ कुछ भी

अप्रिय घटना घटित हो सकती है। सूचना को गंभीरता

से लेते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत

कराते हुए टीम रवाना की गई जो आरोपीगण पुलिस

को दूरी से आते देख पीडित को छोडकर भाग गये जो

पुलिस टीम व्दारा पीडित आशीष गुप्ता को थाना लाया

गया जिसे चोट लगी होने से उपचार कराना जरूरी

समझते हुए तत्काल जिला अस्पताल सतना भेजा गया

व जिला अस्पताल सतना मे ही पुलिस अधिकारी

भेजकर पीडित से घटना के बार मे विस्तृत जानकारी

ली गई जो बताया कि शिखा सिंह पति इन्द्रराज सिंह

निवासी पी.एम. आवास उतैली, सतना से ऑफिस के

कार्य को लेकर मेरी कहासुनी हो गई थी जो इसी

विवाद के चलते वह सतना आया था ऑफिस पहुँचकर

शिखा सिंह से बात करने लगा तो शिखा सिंह का पति

इन्द्रराज सिंह अपने भतीजा राजन सिंह निवासी मढी,

नागौद के साथ आया और गाली गलौज मारपीट करते

हुए ऑफिस के बाहर ले आया जहाँ पर इन्द्रराज सिंह,

राजन सिंह व उसके साथी अमन त्रिपाठी व राहुल सिंह

मारपीट किये और 2 लाख रुपये की मांग किये न देने

पर जान से मारने की धमकी दिये और पैसा निकलवाने

बंधन बैंक लेकर गये जहाँ पर पैसा न निकलने पर

मयंक मिश्रा निवासी बदखर के कमरे ले गये और वहाँ

पर राजन सिंह, राहुल सिंह, अमन त्रिपाठी व मयंक

मिश्रा शराब पिये और फिर से पीडित के साथ मारपीट

किये व पीडित के मोबाइल नंबर से उसके मामा को

फोन करके 2 लाख रुपये लेकर मटेहना वाईपास मे

आने के लिये बोले और धमकी दिये कि किसी और

व्यक्ति को बताये या पुलिस को सूचना दिये तो इसे

जान से खत्म कर देंगे। इसके बाद पीडित को वाईपास

लेकर गये और लगातार पैसे मंगाने के लिये उसके

मामा को संपर्क करते रहे इसी बीच पीडित के मामा ने

पीडित के साथियों को बताया जो पीडित का साथी

थाने आकर बताया जिस पर तत्काल पुलिस टीम

पहुँची तो आरोपीगण भाग गये व अपह्रत युवक को

सकुशल थाना लाकर स्वास्थ परीक्षण कराया गया व

जिला अस्पताल मे पीडित की रिपोर्ट पर देहाती

अपराध धारा 140(2), 296, 3(5) भा.न्या.सं. 2023

के तहत पंजीबध्द किया गया।

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय

सतना के निर्देशन मे महेन्द्र सिंह चौहान CSP सतना

एवं निरी. सुदीप कुमार सोनी व्दारा टीम गठित कर

आरोपीगणों की तलास कराई गई जो टीम व्दारा

विश्वशनीय मुखबिरों के माध्यम से 04 नफर

आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से

घटना मे प्रयुक्त मो.सा. व मोबाइल तथा फरियादी/

पीडित की सिम बरामद की गई आरोपीगणों को

गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ

आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

जप्ती मशरूका

01 नग होण्डा साइन मो.सा. बिना नंबर की, 02 नग मोबाइल फोन, पीडित की सिम

नाम पता गिरफ्तार आरोपी

1. इन्द्रराज सिंह उर्फ पप्पू पिता अभिमान सिंह उम्र 44 वर्ष निवासी E-22, रूम नं. 101 पी.एम. आवास उतैली थाना कोलगंवा जिला सतना (म.प्र.)

 2. रामनारायण उर्फ राहुल सिंह पिता स्व. शिवभगत सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 11 संतनगर घूरडांग थाना कोलगंवा जिला सतना (म.प्र.)

3. अमन त्रिपाठी पिता आनन्द त्रिपाठी उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 11 संतनगर घूरडांग थाना कोलगंवा जिला सतना (म.प्र.)

4. मयंक मिश्रा पिता सुरेश प्रसाद मिश्रा उम्र 30 वर्ष निवासी पाण्डेय पेट्रोल पम्प के आगे वार्ड नं. 12 बदखर थाना कोलगंवा जिला सतना (म.प्र.)

नाम पता फरार आरोपी

1. शिखा सिंह निवासी पी.एम. आवास उतैली जिला सतना

2. राजन सिंह निवासी ग्राम मढी, नागौद जिला सतना

सराहनीय भूमिका –

उपरोक्त आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी में निरीक्षक

सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, उप निरी. आर.

एस. वर्मा, ए.पी. तिवारी, प्र.आर. ब्रजेश सिंह, प्र.आर.

वाजिद खान, प्र.आर. अंकित, प्र.आर. भागीरथ मीणा,

आर. रिंकू जाटव, आर. कृष्णंरजन सिंह,आर. प्रतीक

सिंह , महिला प्र.आर. सविता कोरी, महिला आर.

ज्योति सिंह एवं साइबर टीम निरी. विजय सिंह, उप

निरी. अजीत सिंह, स.उ.नि. दीपेश कुमार पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!