आपको बता दें कि कटनी जिले के बडबारा थाना क्षेत्र का एक मामला प्रकाश में आया है देर रात शाम पेट्रोल पंप के पास अंकित चौधरी द्वारा बताया गया कि धन लक्ष्मी के कर्म चारी जीतूं एवं अमन खेत पर बहन से अभद्रता कर रहे थे तभी बहन द्वारा आवाज लगाने पर बचाने गया तो देखते ही देखते दर्जनों कर्मचारी आ गये और मेरे साथ मार पीट करने लगे साथ ही जाति गत रुप से गाली गलौज करते रहे मारपीट करने पर मेरे आंख में वा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है जिसकी शिकायत दर्ज कराने बडबारा थाना गये तो मौका पर तैनात पुलिस कर्मचारी से आप बीती सुनाने पर रेत कंपनी के कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाती लेकिन डियुटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी अंकित चौधरी,वा लक्ष्मी चौधरी को अपने घर जाने को कहते रहे वहीं घटना से नाराज़ ग्रामीण बडवारा पुलिस से आरोपीयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करती रही लेकिन दूसरी तरफ बडबारा पुलिस लिखित आवेदन देने की बात करते हुए एफआईआर दर्ज करने से बचती हुईं नज़र आई जब ग्रामीणों द्वारा थाना के सामने धरना प्रदर्शन किया तो मामले को राजनीतिक हवा लगने के भय से रेत कंपनी के दो कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है,, देखते हैं अब आगे क्या होता है,
कटनी से ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट छोटी बड़ी हर खबरें और विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल,8103306266