A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

धूमधाम से हुआ गणेश मूर्ति विसर्जन, शोभायात्रा में झूमे नाचे श्रद्धालु

बजरंग बली गणेश समूह येरोल

लातूर: येरोल, मंगलवार को विघ्नहर्ता मंगलकर्ता भगवान श्रीगणेश को विदाई दी। घरों एवं गणेशोत्सव पांडालों में स्थापित गणेश मूर्ति के विसर्जन की शोभायात्रा में युवाओं ने म्यूजिक के साथ थिरकते हुए गजानन को विदा किया। जब वे अपने ग्रुप के साथ जुलूस में शामिल हुए तो गणपति बप्पा मोरया.., जय गणेश देवा.. जैसी धुन व सुरों के साथ उनके चेहरे पर खुशी के साथ बप्पा की विदाई का गम भी था। कई लोगों की आंखें तो बप्पा को जल में वसर्जित करते समय नम हो गई। ग्राम पंचायत से बस स्टैंड मार्ग पर पूरे दिन ‘अगले बरस तू जल्दी आ….’ की गूंज रही। विसर्जन के दौरान प्रशासनिक पोलिस कर्मचारी तैनात थे। बजरंग बली गणेश समूह सहित गांव के अन्य गणेश मूर्ति का विसर्जन किया गया। शांतिपूर्ण एवं अनुशासित ढंग से सम्पन्न हुआ गणेश विसर्जन।

Back to top button
error: Content is protected !!