
कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.
विश्व ओजोन दिवस के उपलक्ष्य पर रीठी विकास खंड अंतर्गत संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खिरवाटोला में प्राचार्य एसपी दहायत के मार्गदर्शन में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र -छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने चित्रकला के माध्यम से ओजोन परत को बचाने के विभिन्न तरीकों को दिखाते हुए चित्र उकेर कर संदेश दिया। प्रतियोगिता में छात्रा अनामिका सिंह प्रथम, दिव्या साहू द्वितीय व प्रियंका कोरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिन्हें विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित भी किया गया। विद्यालय के प्राचार्य एसपी दहायत द्वारा ओजोन परत के महत्व एवं ओजोन परत को नुकसान पहुंचाने वाले कारक, वातावरण में ओजोन परत कहां स्थित है आदि की विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। इस अवसर पर शिक्षिका सुनीता गुप्ता सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।