A2Z सभी खबर सभी जिले की

सकरन एसओ कृष्ण कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ नकदी जेवरात सहित तमंचा कारतूस के साथ पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया 

सकरन एसओ कृष्ण कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ नकदी जेवरात सहित तमंचा कारतूस के साथ पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया 

सकरन एसओ कृष्ण कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ नकदी जेवरात सहित तमंचा कारतूस के साथ पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया

सकरन सीतापुर सकरन थाना पुलिस ने पांच शातिर बदमाशो को किया गिरफ्तार सकरन पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर वारदातों के खुलासे का दावा किया है पुलिस का दावा है कि यह शातिर चोर सकरन तम्बौर इलाके में हुई चोरी की वारदात में शामिल थे सकरन थाने में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीओ बिसवा सतीश चन्द्र शुक्ला ने बताया कि बीती रात सकरन पुलिस ने तकनीकी सच और मुखबारों के सहारे प्रकाश में आए रेवासा थाने के गढ़ी पुरवा निवासी रोहित चौहान भूपेंद्र चौहान उर्फ कान्हा पुत्रगण संभारी देशराज पुत्र रमेश पासी रामपाल उर्फ ब्लू पुत्र किशोरी निवासी टपरपुरवा और दीपक वर्मा पुत्र हरिशंकर वर्मा निवासी ठाकुर टोला तम्बौर को सकरन एसओ कृष्ण कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा पुलिस में उनके पास से 39000 नगद सोने की मटर माला नथुनी चांदी की पायल बिछुआ तमंचा कारतूस व दो मोटरसाइकिल बरामद की है क्षेत्राधिकार बिसवा व सकरन एसओ ने बताया कि इन अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में चोरी व नकब जनी के कई अभियोग पंजीकृत हैं आरोपियों की गिरफ्तारी टीम में थाना सकरन के एसओ कृष्ण कुमार उप निरीक्षक अंसार हुसैन एसआई अनिल उपाध्याय घनश्याम विकास चंद्रवीर वीर रवि प्रकाश विक्रांत बोहरा मनोज कुमार आदि शामिल रहे

Back to top button
error: Content is protected !!