
अखंड भारत परिषद् अखाड़ा के संगठन ने अशोक दास वैष्णव जी को गरियाबंद जिला के जिला अध्यक्ष की नियुक्ति किया गया l
अशोक दास वैष्णव ग्राम झरगांव के निवासी हैं श्री श्री शनि शक्ति धाम नेगी जलासय के पुजारी हैं जिन्हें अखंड भारत परिषद् ने गरियाबंद का एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है और जिलाध्यक्ष की नियुक्ति किया है अशोक दास को अखंड भारत परिषद् के द्वारा गरियाबंद के जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर अशोक दास ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वो अखंड भारत परिषद् अखाड़ा के समस्त राष्ट्र में धर्म के प्रचार प्रसार के लिए मुझे जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जिसमे मैं अखंड भारत परिषद् की गरिमा बनाए रखते हुए अखंड भारत परिषद् के नियमों का पालन कर समस्त भारत में अखंड भारत का संदेश जन जन तक पहुंचाऊंगा और धर्म की रक्षा के लिए समर्पित होकर समस्त राष्ट्र की एकता अखंडता प्रदान करने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग करूंगा l