
अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
संवाददाता मोनू मौर्या रायबरेली
महराजगंज,रायबरेली अप्रशिक्षित वहां चालको के चलते हो रही सड़क दुर्घटनाओं में आज एक कड़ी और जुड़ गई सड़क पार कर रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार सुबह क्षेत्र के गांव कुबना गांव निवासी सुरेश कुमार 35 वर्ष गांव से बाहर सड़क किनारे मकान से गांव स्थित दूसरे घर पैदल जा रहा था। तभी हैदरगढ़ मार्ग पर कुबना गांव के पास हैदरगढ़ मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । मौत की खबर घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। मामले में कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।