केबिनेट एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया कर्नल राज्यवर्धन सिंह किक्रेट एकेडमी एवं स्वराज फाउंडेशन का शुभारंभ ……..
शुक्रवार ङीङवाणा-कुचामन जिले के परबतसर उपखंड के ग्राम दिलढाणी में स्थित कर्नल राज्यवर्धन किक्रेट एकेडमी एवं स्वराज फाउंडेशन का भव्य शुभारंभ किया।
दिलढाणी एजुकेशन ग्रुप के द्वारा पूर्णतया विकसित सिंथेटिक पिच के साथ कर्नल राज्यवर्धन किक्रेट एकेडमी एवं स्वराज फाउंडेशन द्वारा बनाया गया। शिक्षा के क्षेत्र में दिलढाणी एजुकेशन ग्रुप भवानी पालिटेक्निक कालेज कप्तान डिफेंस , पीसीएम कैरियर पाईट स्कूल मारवाड़ महाविद्यालय के साथ खेल के क्षेत्र को बढ़ावा देते हुए । कर्नल राजवर्धन किक्रेट एकेडमी की शुरुआत की जा रही है जिसमें बच्चों को किक्रेट के साथ साथ विभिन्न प्रकार के खेलों की तैयारी करवाई जाएगी। साथ ही स्वराज फाउंडेशन के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को बढावा दिया जायेगा।
दिलढाणी पॉलीटेक्निक कॉलेज मे आयोजित समारोह में मकराना शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ओर उनके पदाधिकारियों द्वारा कर्नल साहब का स्वागत-सत्कार किया गया। वहीं आयोजनकर्ता हर्षवर्धन सिंह राठौङ एवं उनकी टीम ने भी माला साफा बंधवाकर कर्नल राज्य वर्धन सिंह का आदर सत्कार किया।
खेल केबिनेट मंत्री ने अपने उद्बोधन में गाँव में यदि सरकारी जमीन मुहैया करवा दे तो स्टेडियम बनाने ओर खेल सबंधित सामग्री का संपूर्ण खर्च अपनी स्वयं की ओर से करेंगे ।
वहीं मकराना की मार्बल घङाई की तारीफ करते हुए उद्योग एवं वाणिज्य विभाग होने के कारण मकराना शहर में अलग कौशल विकास विभाग खोलने की बात कहीं। वहीं इस भव्य आयोजन पर आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर- नटवर लाल जांगिड़
जिला संवाददाता- वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज ङीङवाणा-कुचामन