A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

वन्दे भारत लाइव न्यूज चैनल खबर मैहर जिले से कलेक्टर एवं एसपी ने किया निरीक्षण

 

*कलेक्टर एवं एसपी ने किया निरीक्षण*

कलेक्टर रानी बाटड़ एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने शुक्रवार को नवरात्रि मेले एवं 5 अक्टूबर को गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने मैहर घंटाघर चौराहे, स्टेडियम एवं स्टेडियम मार्ग का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इस दौरान स्टेडियम में उपस्थित छात्रा-छात्राओं ने तालियां बजाकर कलेक्टर रानी बाटड एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल का स्वागत किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, एएसपी मुकेश वैश्य, एसडीएम विकास सिंह, सीएसपी राजीव पाठक, तहसीलदार जितेंद्र पटेल, सीएमओ लालजी ताम्रकार, थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

——–1

*कौशल प्रदर्शनी का आयोजन 8 अक्टूबर को*

सतना 4 अक्टूबर 2024/जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्टार्स प्रोजेक्ट अंतर्गत कौशल प्रदर्शनी का आयोजन 8 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में आयोजित किया जायेगा। कौशल प्रदर्शनी में जिला अंतर्गत नवीन व्यवसायिक शिक्षा द्वारा संचालित 63 विद्यालयों के माडल, चार्ट, लघु नाटिकायें आदि शामिल होंगे।

———-2

*निःशुल्क कैंसर शिविर का आयोजन आज*

सतना 4 अक्टूबर 2024/नेशनल हास्पीटल रीवा के तत्वाधान में सुप्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थित में 5 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे टाउनहाल सतना में निःशुल्क कैंसर शिविर का आयोजन किया जायेगा। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने सतना और मैहर जिले की सभी जनपद पंचायतों, नगर पालिक निगम के समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी तथा कार्यालयीन अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि मैदानी अमलों के द्वारा जनपद पंचायतों/निकायों के पंजीकृत दिव्यांगजनों तथा आमजनों को कैंसर बीमारी से सजग रहने के लिए शिविर में उपस्थित कराना सुनिश्चित करेंगे।

———3

*आज मैहर जिले का गौरव दिवस का आयोजन*

*विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा*

सतना 4 अक्टूबर 2024/मैहर नवगठित जिले की वर्षगांठ 5 अक्टूबर को गौरव दिवस के रूप में मनाया जायेगा। जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इस दौरान गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए आयोजित किए जाएंगे। गौरव दिवस के कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः 6 बजे चुनर यात्रा घंटाघर से मां शारदा देवी मंदिर तक निकाली जायेगी। इसके तत्पश्चात प्रातः 8 बजे 11 हजार छात्र-छात्राओं के द्वारा एक साथ राष्ट्रगान का गायन किया जायेगा। प्रातः 9.30 बजे स्पोर्टस, लाइट गेम, फूड फेस्टिवल, रस्साकसी, सामान्य ज्ञान, फैंसी ड्रेस, मेंहदी, रंगोली, सलाद एवं फ्लावर डेकोरेशन एवं अटाला आर्ट, शाम 5 बजे शास्त्रीय संगीत, नृत्य, वाद्य वादन एवं लेजर लाइट शो का आयोजन मैहर बाबा अलाउद्दीन खां स्टेडियम के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन ने मैहर जिले के नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

———4

*4 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत*

सतना 4 अक्टूबर 2024/राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत आपदा पीड़ित व्यक्ति के परिजन को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। अनुविभागीय अधिकारी रघुराजनगर (नगरीय) द्वारा रघुराजनगर तहसील के ग्राम मोहन्ना निवासी लवकुश मल्लाह को पुत्र की मृत्यु सर्पदंश से होने पर 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

———-5

*मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत द्वारका, अयोध्या, रामेष्वरम यात्रा के लिए आवेदन आमंत्रित*

सतना 4 अक्टूबर 2024/मध्यप्रदेश शासन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा “मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना” के तहत जिले के लिए द्वारका यात्रा 21 से 26 नवंबर तक की यात्रा हेतु आवेदन पत्र 11 नवंबर तक प्राप्त किये जायेंगे। इसी प्रकार वाराणसी (काशी) अयोध्या यात्रा 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक हेतु आवेदन पत्र 19 नवंबर तक तथा रामेश्वरम यात्रा 15 से 20 दिसंबर तक यात्रा हेतु आवेदन पत्र 5 दिसंबर तक कार्यालयीन समय में प्राप्त किये जायेंगे। तीर्थ दर्शन यात्रा पर जाने के इच्छुक जिले के बुजुर्गों द्वारा आवेदन पत्र निकटतम तहसील, स्थानीय निकाय, जनपद कार्यालय में आवेदन पत्र निर्धारित दिनांक को कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने बताया कि इस यात्रा के लिए आवेदक को मध्यप्रदेश का मूल निवासी एवं 60 वर्ष की आयु पूर्ण होना आवश्यक है। जो यात्री अपने साथ जीवनसाथी (पति/पत्नि) को लेकर जाना चाहता है उन्हें जीवनसाथी का फार्म भी पृथक से निर्धारित प्रपत्र में भरना आवश्यक हैं। यात्रा में 65 वर्ष से अधिक आयु के अकेला यात्री अपने साथ एक सहायक ले जा सकते हैं। सहायक के रूप में परिवार के निकटतम रिश्तेदार को ही पात्रता होगी, जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक एवं 50 वर्ष से कम होनी चाहिये। सहायक का आवेदन भी साथ में पूर्णतः भरना आवश्यक हैं। इस यात्रा में 65 वर्ष से अधिक आयु के पति-पत्नि यदि साथ यात्रा कर रहे हो तो उन्हें भी एक सहायक साथ ले जाने की पात्रता हैं। यात्री आयकर दाता नहीं होना चाहिये। आवेदक आधार कार्ड, वोटर आई.डी या मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से आवेदन पत्र में संलग्न करें।

———–6

*धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन हेतु पंजीयन अब 14 अक्टूबर तक*

सतना 4 अक्टूबर 2024/खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन करने के लिए पंजीयन की अवधि 4 अक्टूबर तक निर्धारित थी। जिसे बढाकर अब 14 अक्टूबर 2024 कर दी गई है। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन हेतु किसान अपना पंजीयन 14 अक्टूबर 2024 तक करा सकते हैं।

———7

*रीवा जिले का चौतरफा विकास हमारी प्राथमिकता-उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल*

*4 करोड़ रूपए की लागत के पुल का किया भूमि-पूजन*

सतना 4 अक्टूबर 2024/उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा जिले का चौतरफा विकास हमारी प्राथमिकता है। सड़कों और पुल-पुलियों के निर्माण के साथ ही रेलमार्ग तथा हवाईमार्ग से रीवा जिले को अन्य शहरों से जोड़ने के कार्य किये जा रहे हैं। रीवा-ब्यौहारी मार्ग में नहर में इस पुल के बनने से सड़क का घुमाव समाप्त हो जाएगा तथा होने वाली दुर्घटना की संभावनाएं भी पूरी तरह खत्म हो जाएंगी। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने 4 करोड़ रुपए की लागत से अमिलकी में नहर पर बनने वाले लघु पुल का भूमि-पूजन किया तथा शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। रीवा से शहडोल मार्ग के विकास कार्य में पुल का निर्माण शामिल नहीं था। इसकी अतिरिक्त स्वीकृति देकर कार्य प्रारंभ कराया गया है, जो दिसंबर माह तक पूरा किया जायेगा। ग्रामवासियों ने समवेत स्वर में पुल के निर्माण की जरूरत बताई तथा उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल को इस कार्य के लिए साधुवाद दिया।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा-शहडोल मार्ग की छुहिया घाटी में सड़क मार्ग में सुरंग बनाने का डीपीआर तैयार किया जा रहा है। शीघ्र ही केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से स्वीकृति के लिए अनुरोध करेंगे। विधायक गुढ़ श्री नागेंद्र सिंह ने कहा कि रीवा का कायाकल्प उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल के मार्गदर्शन में हो रहा है। गत दिवस रीवा को अटल पार्क के तौर पर बड़ी सौगात मिली है, जिससे रीवा वासियों का महानगर की तर्ज पर बड़े पार्क का सपना साकार हुआ है। स्थानीय जन-प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

संवाददाता    रीतू पयाशी

वन्दे भारत लाइव न्यूज चैनल

जिला    मैहर

Back to top button
error: Content is protected !!