मण्डावर पुलिस की कार्रवाई: एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत तीन को किया शांति भंग में गिरफ्तार
रिपोर्टर/राजेश प्रजापत
मंडावर थाना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत शांति भंग करने वाले तीन व्यक्तियो को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अजयपाल लाम्बा (आईपीएस), महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज और रंजीता शर्मा (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक दौसा के निर्देशानुसार की गई। इस दौरान मंडावर थाना पुलिस द्वारा शांति भंग में धर्मेन्द्र पुत्र सुशील कुमार बैरवा (उम्र 35 वर्ष), महेन्द्र पुत्र रामजीलाल बैरवा (उम्र 33 वर्ष),सुमन पुत्र देवीसिंह बैरवा (उम्र 30 वर्ष) तीनो ही निवासी: खैजडा का बास बांदीकुई थाना-बांदीकुई जिला-दौसा को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान मंडावर पुलिस थाने के थानाधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा सहित रामावतार हैड कांस्टेबल 76,संजय कुमार कांस्टेबल 568,गोरधन कांस्टेबल 594,पप्पुराम ड्राइवर 427 की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है। क्षेत्र की जनता द्वारा पुलिस प्रशासन द्वारा इस तरह की सक्रियता से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को बनाए रखने की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा हैं।