फलोदी जिले के बामणु ग्राम पंचायत के युवाओं द्वारा पोस्टर विमोचन करते हुए तथा भाजपा कार्यकर्ता दीपसिंह बामणु रक्त दान में भाग लेने हेतु युवा पीढ़ी को प्रेरित करते हुए
फलोदी जिले में 16 अक्टूबर को स्व भवानी शंकर भानु की प्रथम पुण्यतिथि पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी में रक्त दान शिविर आयोजित होगा आज़ फलोदी जिले के बामणु ग्राम पंचायत में युवाओं द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया तथा युवाओं से आह्वान करते हुए 16 अक्टूबर को ज्यादा से ज्यादा रक्त दान शिविर में भाग लेने आमंत्रित किया पोस्टर विमोचन के कार्यक्रम में बामणु ग्राम के दमाराम जी, लालसिंह, अजय पाल सिंह पप्पू सिंह, सांग सिंह, डुंगर सिंह, गजेन्द्र सिंह, प्रियरंजन सिंह, सुरेन्द्र सिंह आशा करण सिंह ,हरु राम , धर्मा राम, के साथ भाजपा कार्यकर्ता दीपसिंह बामणु पोस्टर विमोचन करते हुए रक्तदान शिविर में युवाओं को प्रेरित कियाफलोदी जिले में 16 अक्टूबर को स्व भवानी शंकर भानु की प्रथम पुण्यतिथि पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी में रक्त दान शिविर आयोजित होगा आज़ फलोदी जिले के बामणु ग्राम पंचायत में युवाओं द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया तथा युवाओं से आह्वान करते हुए 16 अक्टूबर को ज्यादा से ज्यादा रक्त दान शिविर में भाग लेने आमंत्रित किया पोस्टर विमोचन के कार्यक्रम में बामणु ग्राम के दमाराम जी, लालसिंह, अजय पाल सिंह पप्पू सिंह, सांग सिंह, डुंगर सिंह, गजेन्द्र सिंह, प्रियरंजन सिंह, सुरेन्द्र सिंह आशा करण सिंह ,हरु राम , धर्मा राम, के साथ भाजपा कार्यकर्ता दीपसिंह बामणु पोस्टर विमोचन करते हुए रक्तदान शिविर में युवाओं को प्रेरित किया
रिपोटर वन्दे भारत न्यूज़ श्यामलाल खबर देने हेतु सम्पर्क करें 9024706599 इगो