वंदे भारत न्यूज़
रिपोर्टर अब्दुल शफीक खान
- आगर मालवा, । जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी के एल कुंभकार द्वारा शनिवार को राकेश शर्मा निवासी सुसनेर के वीआर इंटरप्राइजेज सुसनेर दूध वाहन से गाय व भैंस के मिश्रित दूध का नमूना जांच हेतु लिए गया, जो जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजा गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा खाद्य लाइसेंस पंजीयन तथा फूड सेफ्टी डिसप्ले बोर्ड लगाने, खाद्य सामग्री ढंक कर रखने, केनो की अंदर एवं बाहर नियमित साफ सफाई करने, स्टील की केनो का उपयोग करने, गुणवत्तापूर्ण मानक स्तर के दूध का ही संग्रहण परिवहन व विक्रय करने के संबंध में सुधार सूचना पत्र देकर 15 दिवस में सुधार कर जवाब चाहा गया । साथ ही अवगत करवाया कि सभी खाद्य सामग्री जैसे दूध फल सब्जी किराना सभी खाद्य सामग्री के परिवहन में लगे वाहन मालिक और उपयोगकर्ता को वाहन के लिए पृथक से खाद्य लाइसेंस लेना अनिवार्यग
है